Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने मलेशिया सीमा में भेजे 16 लड़ाकू विमान, टकराव के बाद बनाया ये बहाना


  • नई दिल्‍ली: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और अब उसने दक्षिण पूर्व एशियाई देश मलेशिया की सीमा में 16 लड़ाकू विमान उड़ाए। हालांकि मलेशिया ने ड्रैगन की इस घटना की निंदा करते हुए अपनी संप्रभुता भंग करने का आरोप लगाया है, जिसपर चीन ने कहा कि सैन्य विमानों की एक उड़ान नियमित प्रशिक्षण थी।

मलेशिया ने दक्षिण चीन सागर के ऊपर बोर्नियो में दिखाई देने वाले चीनी वायु सेना विमानों को रोकने के लिए लड़ाकू जेट विमानों को भेजा, जहां बीजिंग के साथ क्षेत्रीय दावों को लेकर विवाद शुरू किया गया है।

मलेशियाई विदेश मंत्री ने “घुसपैठ” के रूप में उड़ान की आलोचना की और कहा कि सरकार बीजिंग के साथ विरोध दर्ज कराएगी और चीनी राजदूत को तलब करेगी। लेकिन कुआलालंपुर में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, “गतिविधियां चीनी वायु सेना के नियमित उड़ान प्रशिक्षण हैं और किसी भी देश को लक्षित नहीं करते हैं”।

उन्‍होंने कहा, “प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार चीनी सैन्य विमान हवाई क्षेत्र में ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं।” प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमानों ने किसी अन्य देश के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था।

देश की वायु सेना के अनुसार, विमान बोर्नियो के मलेशियाई हिस्से के 60 समुद्री मील (110 किलोमीटर) के भीतर आया और उनसे संपर्क करने के प्रयासों का जवाब नहीं दिया, जिससे मलेशिया को जेट विमानों से भिड़ने के लिए प्रेरित किया गया। वे मलेशियाई हवाई क्षेत्र में उसके क्षेत्रीय जल में प्रवेश करने से पहले वापस लौट आए।

विदेश मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि उन्होंने देश के “समुद्री क्षेत्र” में प्रवेश किया है – एक ऐसा क्षेत्र जो तट से बहुत आगे तक फैला हुआ है – और इस घटना को “मलेशियाई हवाई क्षेत्र और संप्रभुता का उल्लंघन” के रूप में वर्णित किया।

चीन ने लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा किया है और छोटे द्वीपों और एटोल पर कई सैन्य चौकियां बनाई हैं। मलेशिया-चीन संबंध आमतौर पर गर्म होते हैं, लेकिन सोमवार की घटना समुद्र पर तनाव के निर्माण के बाद आती है, जो प्रमुख शिपिंग लेन का घर है और माना जाता है कि यहां समृद्ध तेल और गैस जमा है।