आगरा, । सपा मुखिया अखिलेश यादव के विधानसभा क्षेत्र करहल में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलने जा रहा है। शनिवार को एसडीएम आरएन वर्मा ने कस्बा में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। चेतावनी दी कि अतिक्रमण को अपने आप हटा लिया जाए। सोमवार को ऐसी स्थिति मिलने पर प्रशासन जेसीबी से अतिक्रमण हटवाएगा और दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया जाएगा
एसडीएम आरएन वर्मा ने शनिवार को पुलिसबल के साथ कस्बे में निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार में अतिक्रमण देख नाराजगी जताई। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सोमवार तक खुद ही अतिक्रमण हटा लें।
ऐसा न होने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सड़क पर हथ ठेले नहीं लगाए जाएंगे। जहां सड़क किनारे जगह खाली रहे वहीं हथठेले लगाए जाएं। अभियान चलते देख कुछ दुकानदारों ने शनिवार को ही सड़क और फुटपाथ पर किया अतिक्रमण खुद ही हटा लिया।