Latest News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चुनाव सुधारोंपर चर्चाके लिए सरकार तैयार


लोकसभामें आठ को वंदेमातरम्, नौ को चुनाव सुधारोंपर होगी चर्चा
नयी दिल्ली (आससे.)। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ और मंगलवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान, सोमवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर और मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में तय हुआ कि 8 दिसंबर को लोकसभा में वंदे मातरम् पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस ऐतिहासिक चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बहस में राष्ट्रगीत के इतिहास, महत्व और आधुनिक भारत में उसकी भूमिका पर बात होगी। वहीं संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कल से कार्यवाही बिना किसी व्यवधान के चलाने पर भी सहमति बन गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कमरे में हुई फ्लोर लीडर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान कई दलों ने सदन की कार्यवाही को नियमित और गंभीर विषयों पर केंद्रित रखने पर सहमति जताई। वहीं यह भी तय हुआ कि 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी, जिसके लिए 10 घंटे का समय दिया गया है। इस पर सरकार और विपक्ष दोनों अपनी राय रखेंगे। चर्चा पूरी होने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 10 दिसंबर को सरकार की ओर से जवाब देंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलने वाला यह सत्र 15 बैठकों का होगा।
——–
एसआईआरके मुद्देपर संसद के दोनों सदनोंमें गतिरोध जारी
नयी दिल्ली (आससे.)। विशेष गहन पुनरीक्षण( एसआईआर) के मुद्दे पर गतिरोध जारी रहने के कारण,संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार बाधित होने के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। एसआईआर पर चर्चा की विपक्ष की मांग के बाद, लोकसभा का कार्यवाही को दो बार स्थगित किया गया और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। दूसरे स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई, तो विपक्षी सदस्य फिर से सदन के बीच संसद आ गए और एसआईआर के खिलाफ नारे लगाने लगे। पीठासीन अधिकारी ने सदन चलाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने विरोध कर रहे सदस्यों से सदन को चलने देने का आग्रह किया। बार-बार अपील के बावजूद, विपक्ष ने विरोध जारी रखा। इसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले, जब पहली बार स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य सदन के बीच में आ गए और अपनी मांग पर अड़े रहे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों से सदन की कार्यवाही में बाधा न डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दूसरे मुद्दे भी हैं जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है लेकिन विपक्ष एक ही मुद्दे पर अड़ा हुआ है। विपक्ष की नारेबाजी पर, पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो लोकसभा अध्?यक्ष ओम बिरला ने जॉर्जियाई संसद के अध्यक्ष शाल्व पापुआश्विली के नेतृत्व में जॉर्जिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संसदीय प्रतिनिधिमंडल का भारत दौरा दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों का प्रतीक है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और रिश्ते और मज़बूत होंगे। वहीं, राज्यसभा में जब पहली बार स्थगित होने के बाद दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दोहराया कि सरकार चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है, जिसकी मांग विपक्षी पार्टियां कर रही हैं। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर नियम 267 के तहत प्राथमिकता के आधार पर चर्चा की जा सकती है। डीएमके नेता तिरुचि शिवा ने भी कहा कि एसआईआर पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि यह बहुत गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और अन्य विपक्षी सांसदों ने एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी और वॉकआउट कर दिया।
————–