नई दिल्ली, । भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 43 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने महज 9 रन बनाए। पुजारा ने ये रन मैच के दूसरे दिन ही बना लिए थे, लेकिन तीसरे दिन का खेल जैसे ही शुरू वो पारी की महज दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। पुजारा ने जानसेन की गेंद पर अपना कैच कीगन पीटरसन को थमा दिया। इस पारी में 9 रन पर आउट होते ही एक अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम कर लिया।
पुजारा ने बना डाला अनोखा शर्मानाक वर्ल्ड रिकार्ड
चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 रन बनाए थे। तीसरे दिन जब वो खेलने के लिए उतरे तो महज दो गेंदों का सामना करते हुए कैच आउट हो गए। यानी तीसरे दिन वो अपने स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाए। इसके बाद पुजारा दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो सबसे ज्यादा बाद अपने ओवर नाइट स्कोर में मैच के दूसरे दिन एक भी रन नहीं जोड़ पाया। पुजारा के टेस्ट करियर में ये 7वां मौका था जब उनके साथ ऐसा हुआ। पुजारा ने क्रिस क्रेंस और जैक कैलिस का रिकार्ड तोड़ा जो इससे पहले 6-6 बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर चुके थे।