Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चोडानकर बने रहेंगे गोवा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, पांच समितियां भी गठित


  • कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गिरीश चोडानकर को अपनी प्रदेश इकाई का अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत को विधायक दल का नेता बनाये रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव से संबंधित पांच समितियों का भी गठन किया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चोडानकर को गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और कामत को विधायक दल का नेता बनाये रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वरिष्ठ नेता लुईजिन्हो फलेरियो की अध्यक्षता में चुनाव समन्वय समिति, रेगिनाल्डो ल्यूरेंको की अगुवाई में चुनाव अभियान समिति, फ्रांसिस्को सरदिन्हा के नेतृत्व में वित्त समिति, रमाकांत खलप की अगुवाई में घोषणापत्र समिति और चंद्रकांत चोडानकर की अगुवाई में प्रचार समिति का गठन किया गया है। गोवा में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।