- सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिले के सीमवर्ती इलाके में नक्सली इस बार उड़ीसा पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिसमें ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मृतकों में 2 महिला व एक पुरुष शामिल है, वहीं मौके पर इंसास और SLR राइफल भी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक जिले की सीमा से लगे तुलसी डोंगरी में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 1 जवान को भी गोली लगी है, जिसे हेलिकॉप्टर की मदद से विशाखापट्नम रेफर किया जाएगा। इधर,अभी भी फोर्स घटना स्थल में मौजूद है। बताया जा रहा है कि ओडिशा की मलकानगिरी पुलिस नक्सलियों की मौजूदगी की मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह रवाना हो गई।