News TOP STORIES नयी दिल्ली

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में दो जवान जख्मी हो गए.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में तीन जवान जख्मी हो गए. CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने E73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं. जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे.