जल जीवन हरियाली दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
जहानाबाद। जल जीवन हरियाली दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य स्तर पर किये गये कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट के माध्यम परिचर्चा को सुना गया। जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला पदाधिाकारी ने बताया कि परिचर्चा का मुख्य विषय पौधाशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण था, जिसपर सभी पदाधिकारियों द्वारा अपना-अपना मंत्वय दिया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर सात पौधाशाला का सृजन किया गया है, जिसमें लगभग पाँच लाख पौधा तैयार किया जा रहा है, ताकि पौधो की संख्या बढ़े और जल का संरक्षण हो सके।
उन्होंने बताया कि पौधाशाला का सृजन होने से जिले में इस वर्ष पौधो की कमी नहीं होने की संभावना है। उप विकास आयुक्त ने बनाया कि गतवर्ष की मनरेगा के तहत् 1 लाख 14 हजार वृक्ष लगाया गया था, इस वर्ष इसे दोगुणा पौधा लगाने का प्रयास मनरेगा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पौधा के लगाने से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण होगा। साथ ही हमारे आने वाले भविष्य को भी ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगा। बैठक में निदेशक, डीआरडीए सहित सभी कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।