संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने का दिया निर्देश
जहानाबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय तथा उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से पंचायत आम निर्वाचन के सफ़ल संचालन को लेकर उच्च विद्यालय काको एवं उच्च विद्यालय घोषी का निरीक्षण कर पीसीसीपी के रख-रखाव एवं डिस्पैच संबंधित आवश्यक निदेश दिया गया। प्रथम चरण में काको प्रखंड में तथा द्वितीय चरण में घोषी प्रखंड में निर्धारित चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उच्च विद्यालय काको में पीसीसीपी के रखरखाव स्ट्रांग रूम एवं कमिश्निंग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि काको प्रखंड में कुल 195 बूथ हैं, जिसके आलोक में संवेदनशील बूथों पर विशेष धयान देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही विद्यालय के साफ़-सफ़ाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया। गाड़ी के रखने को लेकर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया। पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करते हुए प्रखंड कंट्रोल रूम बनाने एवं उसे सक्रिय रुप से क्रियान्वित रखने का निर्देश दिया गया। उक्त विद्यालय से पीसीसीपी द्वारा ससमय डिस्पैच को लेकर निर्देशित किया गया।
वहीं उच्च विद्यालय घोषी के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कक्षों को चिन्हित करते हुए कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण को निदेश दिया कि आवश्यकतानुसार विद्यालय की मरम्मती आदि कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता, विद्युत को बिजली की पूरी व्यवस्था देखने का निदेश दिया। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी व काको सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।