News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डिजिटल रुपया फिनटेक क्षेत्र के लिए खोलेगा नए अवसर, डिजिटल अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा: PM मोदी


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि डिजिटल रुपया (Digital Rupee) फिनटेक क्षेत्र (Fintech Sector) के लिए नए अवसर खोलेगा और डिजिटल अर्थव्यवस्था (Digital Economy) को बढ़ावा देगा। पीएम मोदी ने बजट 2022 पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज के समाचार पत्रों में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के बारे में भी बहुत चर्चा है। यह डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। यह डिजिटल रुपया, जो अब हमारी भौतिक मुद्रा है, इसका एक डिजिटल रूप होगा और RBI द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे भौतिक मुद्रा से बदला जा सकता है। डिजिटल रुपया फिनटेक क्षेत्र के लिए नए अवसर खोलेगा।

बैंक खाते से ऑनलाइन किस्तें ट्रांसफर कर सकेंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाते और पीपीएफ खाते हैं, वे सीधे अपने बैंक खाते से ऑनलाइन किस्तें ट्रांसफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा, जिन लोगों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता और पीपीएफ खाता है, उन्हें अपनी किस्त जमा करने के लिए डाकघर जाने की जरूरत नहीं है। अब वे सीधे अपने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस खातों में भी उपलब्ध होगी।

देश में 1.5 लाख से अधिक डाकघर

पीएम मोदी ने कहा, अब मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा बैंकों की तरह डाकघर खातों में उपलब्ध होगी। मौजूदा समय में देश में 1.5 लाख से अधिक डाकघर हैं, जिनमें से अधिकांश गांवों में हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सभी गांवों में आप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी का काम पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, आज सस्ता और तेज इंटरनेट भारत की पहचान बन गया है। बहुत जल्द सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी का काम पूरा कर लिया जाएगा। 5जी सेवा भारत में ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को एक अलग आयाम देने जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि डिजिटल संपत्ति हस्तांतरण से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगेगा। वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि भारतीय रिजर्व बैंक अगले वित्तीय वर्ष में एक डिजिटल रुपया जारी करेगा। सीतारमण ने कहा कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।