- डेरा सच्चा चीफ गुरमीत राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए कोर्ट ने पेरोल पर शुक्रवार को जाने की इजाजत दी है. राम रहीम दो महिला अनुयायियों के साथ रेप के जुर्म में साल साल 2017 से ही 20 साल की जेल में सजा काट रहा है. इससे पहले, हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिये ‘आपात पैरोल’ मांगी थी.
राम रहीम ने अपनी मां की बीमारी के संबंध में जेल अधिकारियों के सामने कुछ दस्तावेज पेश किये थे. इससे पहले, जेल अधिकारियों ने कहा कि डेरा प्रमुख ने अपनी बीमार मां नसीब कौर के मिलने के लिये 21 दिन की पैरोल मांगी थी.
सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने फोन पर समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ को बताया था कि, ‘आपात पैरोल की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद हमने इस संबंध में हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर उनसे एनओसी मांगी थी.’