News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डॉ. हर्षवर्धन ने की 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा, टीकाकरण समेत कई मुद्दों पर की बातचीत


  • देश में कोरोना की दूसरी लहर के आंकड़े लगातार कम होते दिख रहे हैं। वहीं बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वैक्सीनेशन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। लगातार कई अस्पतालों में बेड की कमी है, तो कहीं पर दवाओं की जरूरत है। इन्हीं कई मुद्दों पर डॉ हर्षवर्धन ने बातचीत की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रियों के संग बैठक में कोरोनावायरस टीकाकरण में पिछड़ रहे और साथ ही साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में तेलंगाना, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री थे।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में मरीजों की संख्या लगभग ढाई करोड़ के पास पहुंच गई है। जिसमें से वर्तमान समय में 37 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमित है। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में के सामने आ रहे हैं।