नई दिल्ली, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 3500 Episodes: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3500 एपिसोड पूरे हो गए हैंl अब टेलीविजन शो के कलाकारों ने एक खूबसूरत से सजाए गए सेट पर केक काटकर सेलिब्रेट किया हैl इस अवसर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl इसमें कलाकारों को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैl
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3500 एपिसोड पूरे हो गए हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3500 एपिसोड होने तक कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैंl वहीं कलाकारों का निधन हो चुका हैl इसके बावजूद यह शो दर्शकों को पसंद आ रहा हैl टप्पू सेना इस मौके पर काफी खुश नजर आईl उन्होंने साढ़े तीन हजार लिखे हुए बलून के आगे खड़े होकर पोज किया हैl इसमें कुछ शाह, समय शाह और पलक सिधवानी नजर आ रही हैंl यह काफी खूबसूरत फोटो हैl वहीं पलक सिधवानी और समय शाह भी पोज करते नजर आएl पलक सिधवानी शो में सोनू और समय शाह गोली की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं एक अन्य फोटो में पलक और समय को शो निर्देशक मालव राजदा के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैl