- अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया है कि पिछले एक महीने में देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 250 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। टोलो न्यूज ने बुधवार शाम को तालिबान के एक अधिकारी के हवाले से बताया, “(कम से कम) आईएस से जुड़े 250 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे जेल से भाग गए थे।”
कुंदुज में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 50 लोगों की हुई मौत
अधिकारी ने कहा, “उनकी कुछ योजनाएं विस्फोट करने की थीं, लेकिन वह विफल रहीं, उनके हमलों को विफल कर दिया गया।” यह घटनाक्रम आतंकी समूह की खुरासान शाखा (आईएस-के) द्वारा कुंदुज और कंधार प्रांत में दो शिया मस्जिदों में बम विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने के बाद हुआ है। कंधार शहर की मस्जिद में 15 अक्टूबर को हुए हमले में 63 लोग मारे गए थे, जबकि कुंदुज में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 50 लोगों की जान चली गई थी।