Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

त्योहार से पहले धमाके ने बढ़ाई दिल्लीवासियों की चिंता,


नई दिल्ली। रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए विस्फोट से दिल्लीवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है, लेकिन राजधानी के बाजारों से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा भगवान भरोसे दिखी। न तो बाजारों में बेरीकेडिंग नजर आई और न ही कोई मेटल डिडेक्टर लगे हुए हैं।

रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए तेज धमाके से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि गनीमत रही कि इस धमाके में कोई जानहानि नहीं हुई है। दिवाली से पहले हुए ब्लास्ट से दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ गई है। त्योहार के चलते इन दिनों दिल्ली के बाजारों सहित बस टर्मिनल पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

बाजारों में अनियंत्रित भीड़ और न के बराबर सुरक्षा दिखी। विस्फोट की घटना होने के बाद भी पुलिस की सतर्कता दिल्ली में नहीं दिखी। मध्य दिल्ली से लेकर पूर्वी, बाहरी और पश्चिमी के साथ दक्षिणी दिल्ली के बाजरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखे। ऐसा ही हाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और कश्मीरी गेट बस अड्डे पर दिखा।