Latest News नयी दिल्ली

 दिल्ली एनसीआर में रविवार और सोमवार को बुंदा-बांदी या हल्की बारिश के आसार


  • छह और सात जून को उत्तर-पश्चिम एनसीआर, उत्तर-पूर्व एनसीआर, दक्षिण-पश्चिम एनसीआर और दक्षिण-पूर्व एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इन दोनों दिनों में बुंदा-बांदी या हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, पूरे कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ और हिस्सों, पूरे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.

अरुणाचल प्रदेश में छह और आठ जून को अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आठ और नौ जून, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छह और सात जून, ओडिशा में सात से नौ जून और गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर आठ से 10 जून को बारिश की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जतायी है.

दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती परिसंचरण और निचले क्षोभमंडल स्तर में पड़ोस के कारण अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और पूर्वी भारत में व्यापक रूप से व्यापक बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में आज नमी का स्तर 60 प्रतिशत दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का भी अनुमान है.

झारखंड के पाकुड देवघर गोड्डा और पूर्वी सिंहभूम में कुछ घंटों में बारिश् के आसार हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है. वहीं, आज हल्की बारिश की भी संभावना है.

दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दस दिनों में ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार में पहुंचने का अनुमान है.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में देर रात मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं राजधानी दिल्ली में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं छिटपुट बूंबाबांदी भी होने के आसार हैं.

ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-मध्य उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी आ सकती है.

तटीय आंध्र प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

आईएमडी ने जून में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है. इसने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है.

जम्मू-कश्मीर में सुबह 6.21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 मापी गई है.

रविवार को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, दक्षिणपूर्व राजस्थान, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.