जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के बेसमेंट में गत्ते का काम हुआ करता था वहीं ऊपर की ओर दफ्तर बने हुए हैं। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह आग लगी उस समय फैक्ट्री में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे।
फैक्ट्री में आगे लगने के कारण किसी के हताहत होने की खभर भी सामने नहीं आई है। फिलहाल दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रहीं है।
फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल दमकल कर्मचारी मौजूद हैं जो कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं। वहीं पुलिस विभाग के अनुसार आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा क्योंकि अब आग की लपटें नजर नहीं आ रही है। सिर्फ धुंआ ही बना हुआ है। इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी कि आग लगने का क्या कारण रहा।