दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस सुर्खियों में हैं। लेकिन कुछ ऐसे ही मर्डर केस पहले भी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हो चुके हैं। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में जैसे अफताब ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश के टुकड़े-टुकड़े करके फेंका। कुछ इसी तर मेरठ के शातिर हत्यारों ने भी अपने काम को अंजाम दिया था। एक हत्या ऐसा भी है जिसे लेकर पुलिस अब तक नहीं पहचान पाई है कि लाश किसकी है। मेरठ के दौराला क्षेत्र के लोईयां गांवव के रहने वाले शाकिब लुधियाना में कपड़े का काम करता था वहीं उसकी मुलाकात एकता देशवाल नाम की युवती के साथ हो गया। शाकिब ने युवती से अपना नाम अमन बताया था। इसके बाद साकिब ने युवती को झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और मेरठ लेकर आ गया। एकता ने अपने सा 20 लाख रुपये के ज्वैलरी और रुपये साथ लेकर आई थी। इसके बाद शाकिब ने 13 मई साल 2019 में एकता की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करके गांव के बाहर दबा दी। वहीं एकता का सिर काटकर दूसरी जगह दबा दिया था। पुलिस को 5 जून 2019 में लाश के टुकड़े बरामद हुए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद 1 जून साल 2020 में पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए प्रेमी शाकिब और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला 26 अक्टूबर साल 2020 का है। मेरठ के लिसाड़ी गेट फातिमा गार्डन कॉलोनी के पास श्मशान में एक बोरे में एक युवती की 17 टुकड़ों में कटी हुई लाश बरामद हुई थी। बोरे से मृतका का सिर गायब था। पुलिस ने मृतका की पहचान करने की कोशिश की लेकिन आज तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। केस आज भी वैसा का वैसा ही है जैसे 2 साल पहले था। हापुड़ अड्डे पर भगत सिंह मार्केट के प्रधान नईम गाजी की भी हत्या कुछ इसी तरह से हुई थी। रुपयों के लेन देन के कारण नईम गाजी को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं शव के टुकड़े-टुकड़े करके पल्लवपुरम के नाले में फेंक दिया था। बाद में पुलिस को लाश बरामद हुई थी। हालांकि इस केस के सात आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए थे। ये मामला साल 2016 का है।
Related Articles
कोल्ड स्टोर हादसे: पूर्व विधायक चंद्रवीर सहित चार पर मुकदमा, सात लोगों की हुई थी मौत
Post Views: 589 मेरठ, । मेरठ के दौराला स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोर में कंप्रेशर फटने से अमोनिया गैस रिसाव की वजह से हुए हादसे में कोल्ड स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मृतक के […]
एनआइए ने PFI एजेंट अब्दुल्ला के छह करीबियों को कानपुर से उठाया,
Post Views: 648 कानपुर, । वाराणसी में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के हत्थे चढ़े पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के एजेंट अब्दुल्ला ने रिमांड में हुई पूछताछ के दौरान कई अहम राज उगले हैं। उससे बरामद लैपटाप और मोबाइल की भी छानबीन चल रही है। इससे मिले सटीक इनपुट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) […]
अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी कांग्रेस,
Post Views: 710 नई दिल्ली, । कांग्रेस लखीमपुर मामले को लेकर सरकार पर हमलावार है। लगातार मुख्य अभियुक्त के पिता अजय मिश्रा को उनके पद से हटाने की मांग की जा रही है। अब कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अगर मुख्य अभियुक्त का पिता अजय मिश्रा टेनी देश का गृह राज्य मंत्री बना […]