Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हो सकता है खत्म, कई और प्रतिबंध भी हटेंगे;


नई दिल्ली, । देश की राजधानी दिल्ली में 18 दिन बाद रविवार को कोरोना के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या दस हजार से कम रही है, जो राहत की बात है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भी चरम पर पहुंचने के बाद अब आधी से कम रह गई है। यही नहीं, रविवार को कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी 34 रही, जबकि विगत कुछ दिनों से यह 40 से अधिक या उसके आसपास बनी हुई थी। ऐसे में वीकेंड खत्म करने के साथ आड-इवेन के साथ दुकानों को खोलने का ऐलान जल्द हो सकता है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में घट रहे कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से दिल्ली सरकार के साथ साथ भाजपा ने भी वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों में आड-इवेन के मामले में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पर दबाव बनाया है, इसे देखते हुए इस मामले में इस सप्ताह छूट मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि उपराज्यपाल इस मामले में छूट का फैसला ले सकते हैं। यहां बता दें कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एवं भाजपा व्यापारियों को हो रहे नुकसान का हवाला देकर वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों से आड-इवेन हटाने की मांग कर रही है।

दिल्ली सरकार वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों से आड-इवेन हटाने की भी मांग करते हुए गत दिनों एलजी के पास प्रताव भेजा था। जिसमें एलजी ने निजी कार्यालय के लिए तो 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की छूट दे दी थी मगर इन मामलों में छूट नही थी। जिस पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने नाराजगी जताई थी।मगर इसी बीच दिल्ल्ली सरकार के बाद भाजपा ने भी यही मांग एलजी से कर दी है। वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों से आड-इवेन से छूट दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के व्यापारी भी एलजी को पत्र लिख चुके हैं।