दुनिया की सबसे छोटी हाथ से लिखी हुई हनुमान चालीसा लखनऊ में है। पिछले 12 साल से इसकी देखभाल एक रिटायर्ड सिविल इंजीनियर अशोक कुमार कर रहे हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए सोने के कलश और चांदी के बॉक्स में रखा जाता है। दरअसल, अशोक ने अपने घर में ही ‘द लिटिल म्यूजियम’ बनाया है। जिसमें उन्होंने विश्व की तमाम दुर्लभ चीजों को संजो कर रखा है। हमने उनके म्यूजियम पहुंचकर इस अनोखी 1 सेंटीमीटर की हनुमान चालीसा को करीब से देखा।हनुमान भक्त अशोक कुमार ने बताया, ‘इस हनुमान चालीसा को बड़ी ही बारीकी से लिखा गया है। एक किताब के शेप में बाइंड किया गया है। इसके एक हिस्से में चौपइयों से संबंधित हनुमान के चित्र बने हुए हैं। दूसरे हिस्से में पूरी हनुमान चालीसा और हनुमानाष्टक भी लिखा हुआ है। लिखावट इतनी महीन है कि इसे पढ़ने के लिए 10X पावर वाला मैग्नीफाइंग लेंस लगता है।’इसकी लंबाई 1 सेंटीमीटर लंबी, एक सेंटीमीटर चौड़ी और मोटाई 3 मिलीमीटर की है। अशोक कुमार ने इसे लेंस की मदद से खुद पढ़कर भी दिखाया।UP जल निगम से रिटायर्ड इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता लखनऊ के गोमती नगर में रहते हैं। अशोक बताते हैं, “साल 2009 में मेरी पोस्टिंग कन्नौज में थी। तब मैंने एक न्यूज पेपर में पढ़ा कि गोरखपुर के वर्मा जी ने दुनिया की सबसे छोटी हनुमान चालीसा बनाई है और इसकी कीमत 1 लाख रुपए है। उस वक्त मैं उनसे नहीं मिल पाया था।”अशोक कहते हैं, “फिर जनवरी 2010 में मैं लखनऊ की एक और प्रदर्शनी में गया। वहां के कई आर्टिस्ट से उसी चालीसा के बारे में पूछा। वहां मुझे मिस्टर वर्मा मिल गए। मैंने उनसे वो चालीसा मांगी। वर्मा ने कहा कि कई विदेशी उसे सालभर से मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं बेची है। मैने वर्मा जी से वो चालीसा तुरंत खरीद ली ताकि वो किसी विदेशी के हाथ में ना जाए।”
Related Articles
Rajasthan: उदयपुर में आगजनी, अजमेर में दुकानें बंद; सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजपूत समुदाय में आक्रोश
Post Views: 380 जयपुर। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद मंगलवार को जयपुर में हड़कंप मच गया। शहर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आवास पर उनसे मिलने के बहाने पहुंचे तीन बदमाशों ने उनपर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई। उनके […]
दिल्ली: उपराज्यपाल ने की कोरोना पर अधिकारियों संग बैठक, भड़के सीएम केजरीवाल
Post Views: 312 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच एक बार फिर से ठनती दिख रही है. उपराज्यपाल ने अधिकारियों संग कोरोना के हालात और तैयारियों पर मुख्य सचिव समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी. बैठक के बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी. उपराज्यपाल […]
Russia Ukraine Crisis: पीएम मोदी के फोन ने सुगम की सूमी से छात्रों की निकासी
Post Views: 808 सूमी, । बम और गोलीबारी के बीच यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र सूमी में 600 से ज्यादा बच्चों की सांसें अटकी हुई थीं। इसी के साथ भारत में उनके स्वजन की घबराहट भी बढ़ती जा रही थी। सोमवार को बच्चों को निकालने का प्रयास विफल रहने के बाद चिंता और भी बढ़ गई थी। […]