नई दिल्ली, । पिछले महीने रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शानदार सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अब कश्मीर फाइल्स की टीम के साथ दो फिल्म और करने की घोषणा की है। उन्होंने इन फिल्मों का एलान ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के बर्थडे के खास मौके पर किया है।
दो प्रोजेक्टों के लिए साथ आई टीम
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर निर्देशक ने बताया कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम के बार फिर से साथ में काम करेगी। वो एक नहीं बल्कि दो प्रोजेक्टों के लिए साथ आने वाली है। हालांकि वीडियो में प्रोजेक्टों को टाइटल को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन ये दोनों फिल्में भारत की सच्ची घटनाओं पर आधारित होंगी।