नई दिल्ली, । कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी बनी हुई है। 224 दिन बाद एक दिन में डेढ़ लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके परिणाम स्वरूप सक्रिय मामले भी बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच गए हैं जो 197 दिन में सक्रिय मामलों की सबसे अधिक संख्या है। सक्रिय मामलों में 1,18,442 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 6.77 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर में गिरावट जारी है और फिलहाल यह 96.98 प्रतिशत पर आ गई है। राहत की बात यह है कि संक्रमण में वृद्धि के बावजूद मृत्युदर घट रही है और यह 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई है। मामलों में तेजी से पहले यह 1.38 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रसार भी तेजी से हो रहा है। इस बीच, देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोरोना के 22,751 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,179 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना के चलते 17 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 60,733 हो गई है।