नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को गुवाहाटी में पार्टी के नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने असम की BJP टीम को नए पार्टी आफिस के लिए शुभकामनाएं दीं। पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘ देशभर में भाजपा ने 512 कार्यालय बनाने की प्रस्तावना रखी, जिसमें से 236 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है और 154 कार्यालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में असम और नार्थ ईस्ट में भी भाजपा का भव्य कार्यालय होगा।’
गुवाहाटी में पार्टी के नए कार्यालय के लिए उन्होंने असम में पार्टी को शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘मैं सभी पार्टी वर्करों से इस आफिस का इस्तेमाल करने और क्षेत्र में विकास के लिए योगदान देने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार अंत्योदय के इकोनामिक माडल का अनुसरण कर रही है। देश के किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से अलग BJP ‘सबका साथ, सबका विकास’ मकसद के साथ काम करती है।’
नड्डा ने आगे कहा, ‘न केवल मेडिकल संस्थान बल्कि असम में नेशनल हाइवे का विकास कर कनेक्टीविटी की व्यवस्था में भी सुधार की गई।