News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नगालैंड की घटना पर डीजीपी और आयुक्‍त की संयुक्‍त रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें- क्‍या हुआ था उस दिन


  • कोहिमा, । राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) टी जान लोंगकुमर और आयुक्त रोविलातुओ मोर की संयुक्त रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने शनिवार को नगालैंड के मोन जिले में एक पिकअप ट्रक पर काम से लौट रहे नागरिकों को गोली मारने से पहले उनकी पहचान का पता लगाने का कोई प्रयास नहीं किया।

चश्मदीदों का हवाला देते हुए, दो शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीणों ने पाया कि सेना के विशेष बल छह लोगों के शवों को उनके आधार शिविर में ले जाने के इरादे से एक पिकअप वैन में लपेटकर और लोड करके छिपाने की कोशिश कर रहे थे। रविवार को राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘4 दिसंबर की शाम लगभग चार बजकर दस मिनट पर, जब आठ ग्रामीण तिरु में कोयला खनन कार्य से एक पिकअप ट्रक से घर लौट रहे थे, सुरक्षा बलों (असम में स्थित 21 वीं पैरा स्पेशल फोर्स) द्वारा घात लगाकर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। जाहिरा तौर पर पहचान के किसी भी प्रयास के बिना’

कोयला खदानों में काम करने वाले निहत्थे नागरिक

अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित सभी कोयला खदानों में काम करने वाले निहत्थे नागरिक थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा है कि गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर, उन्होंने पिक-अप ट्रक और विशेष बल के कर्मियों को छह ग्रामीणों के शवों को एक अन्य पिकअप ट्रक (टाटा मोबाइल) में लपेटकर और लोड करके छिपाने की कोशिश करते हुए देखा, जाहिर तौर पर शवों को उनके आधार शिविर में ले जाने के इरादे से ऐसा सब हो रहा था।

शवों को ढका गया

तिरपाल से ढके शव मिलने पर ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसा हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुस्साए लोगों ने सुरक्षा बलों के तीन वाहनों में आग लगा दी। हाथापाई में, सुरक्षा कर्मियों ने फिर से ग्रामीणों के खिलाफ गोलियां चलाईं, जिससे सात और ग्रामीणों की मौत हो गई और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की कि विशेष बलों के कर्मियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, क्योंकि वे घटनास्थल से असम की ओर जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने कोयला खदानों की झोपड़ियों में भी फायरिंग की।