Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

नितिन गडकरी का एलान, ऑटो निर्माताओं को बनानी होंगी बायो-फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां


नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि वह अगले 3 से 4 महीने में कार के इंजन में बदलाव को लेकर आदेश जारी करेंगे। इसके तहत सभी वाहन निर्माताओं को फ्लेक्स इंजन यानी वैकल्पिक ईंधन वाले इंजन के वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग को अनिवार्य कर दिया जाएगा।
गडकरी करीब 2 साल से कार कंपनियों से फ्लेक्स इंजन बनाने की अपील कर रहे थे, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया गया था। अब पहली बार इस तरह के इंजन के लिए आदेश जारी करने की तैयारी है। इसके तहत ऐसे इंजन तैयार किए जाएंगे जिसमें एक से अधिक ईंधन का इस्तेमाल हो सकेगा।