नई दिल्ली, भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को न्यायधीश जेबी पारदीवाला ने नूपुर शर्मा पर किए गए व्यक्तिगत हमलों की आलोचना की। जस्टिस जेबी पारदीवाला ने एक समारोह में कहा, ‘न्यायाधीशों पर उनके फैसलों के लिए व्यक्तिगत हमले सभी को एक खतरनाक परिदृश्य की ओर ले जाते हैं, जहां न्यायाधीशों को यह सोचना पड़ता है कि कानून वास्तव में क्या सोचता है इसके बजाय मीडिया क्या सोचता है।’
क्या कहा जस्टिस जेबी पारदीवाला ने-
- रविवार को CAN फाउंडेशन द्वारा पूर्व जस्टिस एचआर खन्ना की याद में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोलते हुए जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा कि डिजिटल और सोशल मीडिया पर नियंत्रण की होना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया न्यायिक संस्थान को नुकसान पहुंचा रहा है और इसकी गरिमा को कम कर रहा है। निर्णयों का उपाय सोशल मीडिया के साथ नहीं है, यह केवल कोर्ट ही दे सकता है।