Latest News बंगाल मनोरंजन

नुसरत जहां ने निखिल जैन को बताया था ‘बाईसेक्सुअल’,


  • नई दिल्ली, । टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुईं हैं। कभी तलाक को लेकर तो कभी बिना शादी के बच्चे के जन्म को लेकर। अब नुसरत जहां से अलग होने के बाद निखिल जैन पहली बार खुलकर मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने नुसरत के साथ अपने रिलेशन के बारे में हर एक सवाल का सीधा जवाब दिया है।

खुद के बाईसेक्सुअल होने पर बोले निखिल

निखिल जैन ने Ei Samay Digital को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि वो अभी अपनी पूर्व पत्नी नुसरत जहां से प्यार करते हैं। अलग होते समय नुसरत ने निखिल पर बाईसेक्सुअल होने का आरोप भी लगाया था। निखिल ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए साफ शब्दो में कहा, ‘मैं अब भी नुसरत से प्यार करता हूं और अगर मैं बाईसेक्सुअल होता, तो वह मेरे साथ इतना प्यार कैसे कर सकती थीं?’

गलती हो गई थी…