पटना (आशिप्र)। उच्च माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का पारिश्रमिक लंबित रखने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 22 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (माध्यमिक शिक्षा) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर अतिथि शिक्षकों के अद्यतन पारिश्रमिक भुगतान के भी निर्देश दिये गये हैं।
संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (माध्यमिक शिक्षा) को कारण बताओ नोटिस इसलिए जारी किया गया है कि वित्तीय 2020-21 में उच्च माध्यमिक अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक भुगतान के लिए जितनी मांगी गयी थी, उतनी राशि दिये जाने के बावजूद पारिश्रमिक का भुगतान अलग-अलग माह से लम्बित है। इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जतायी है।
संबंधित 22 जिलों में पटना, कैमूर, गया, जहानाबाद, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा, कटिहार, किशनगंज, अररिया एवं पूर्णिया शामिल हैं। इनमें कैमूर, गया, जहानाबाद, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, समस्तीपुर, किशनगंज, बांका, मुंगेर एवं खगडिय़ा में गत जुलाई माह तक के पारिश्रमिक का ही भुगतान अतिथि शिक्षकों को हुआ है। दूसरी ओर अररिया में अगस्त माह तक के पारिश्रमिक का भुगतान ही अतिथि शिक्षकों को मिला है।
उधर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी एवं भागलपुर में अतिथि शिक्षकों को गत सितंबर तक का पारिश्रमिक मिला है। इधर, कटिहार में अतिथि शिक्षकों को गत अक्तूबर तक के पारिश्रमिक का भुगतान हुआ है। इसी प्रकार पटना, दरभंगा एवं पूर्णिया में अतिथि शिक्षकों को गत नवम्बर माह तक के पारिश्रमिक का भुगतान हो चुका है।