पटना

पटना: प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन को 836 करोड़ जारी


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 66,104 पंचायतीराज एवं नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए 8,36,23,04,660 रुपये की राशि व्यय की स्वीकृति के साथ जारी हुई है। यह राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय चौमाही के लिए है।

संविधान की धारा 21 (क) के तहत छह से चौदह आयु वर्ग के बच्चों के लिए मुफ्त प्रारंभिक शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है। इसके मद्देनजर छह से चौदह आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य की जिम्मेवारी है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षक-छात्र अनुपात 1:40 करने तथा राज्य के सभी बच्चों को विद्यालय के अंदर लाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्येश्य से प्रारंभिक विद्यालयों में 3.23 लाख पंचायत, प्रखंड एवं नगर शिक्षकों का नियोजन किया गया है।  इनके वेतन भुगतान के लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों को राज्य सरकार एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत अनुदान की राशि दी जाती है।

3.23 लाख पंचायत, प्रखंड एवं नगर शिक्षकों में से 66,104 नगर, प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान राज्य सरकार की निधि से तथा शेष का वेतन भुगतान समग्र शिक्षा अभियान के मद से किये जाने का प्रावधान है।