पटना। रूपसपुर थाना अंतर्गत ऑटो-कार की आमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी की दर्दनांक मौत हो गई। हादसे में करीब आधे दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है।
हादसा राजधानी के रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां रूपसपुर नहर रोड पर एक सवारी भरे ऑटो के तेज रफ्तार कार से आमने-सामने की भिड़ंत होने की वजह से दंपत्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के पीछे वजह बताया जा रहा है कि कार की गति तेज थी और सामने से आ रहे ओवरलोड ऑटो से सीधा भिड़ंत हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।