परिवार के लोगों से की गई पूछताछ
खालसा एड के वालंटियर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अमरप्रीत सिंह के घर पर रेड के दौरान केवल उनसे और उनके पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की गई है, लेकिन एनआईए की टीम रेड के बाद अपने साथ कोई दस्तावेज या कोई अन्य सामान लेकर नहीं गई है।
लोकल पुलिस भी थी साथ
हालांकि रेड दौरान लोकल पुलिस एनआईए टीम के साथ थी, लेकिन पूछताछ के दौरान पटियाला पुलिस को भी साथ नहीं रखा गया। फिलहाल इस संबंधी किसी पुलिस अधिकारी के पास कोई जानकारी नहीं है।