Latest News नयी दिल्ली

पहली बार महिला एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात


 

नयी दिल्ली। पहली बार महिला एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पहली बार महिला एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकातटीम को जीत के लिए बधाई दी और लगातार 3 हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद शानदार वापसी की सराहना की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री मोदी से हुई पुरानी मुलाकात को याद किया, जब वह ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं। इस बार वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं। उन्होंने कहा कि हम ट्रॉफी के साथ उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे। वहीं, उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को प्रोत्साहित किया। वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। भारतीय टीम के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद रहे। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर दिखीं। बता दें कि भारतीय टीम ने 2 नवंबर को डीवाई पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विमेंस वर्ल्ड कप जीता था।
———————