Post Views:
655
पटियाला (बलजिंदर): पटियाला पुलिस द्वारा लक्खा सिधाना को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लक्खा सिधाना द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का घिराव किया जाना था। पुलिस द्वारा लक्खा सिधाना समेत उसके कई साथियों को हिरासत में लिया गया है।