पटना

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने की कोरोना से संबंधित कार्यों की समीक्षा


(आज समाचार सेवा)

पटना। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में आयुक्त ने टेस्टिंग टीकाकरण अस्पतालों में भर्ती मरीज रिक्त बेड आईसीयू बेड ऑक्सीजन रेट की अद्यतन स्थिति तथा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए संचालित सामुदायिक रसोई सेंटर के बारे में समीक्षा की।

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान  की समीक्षा की गई तथा सभी डीएम को प्रतिदिन के टीकाकरण के कार्य की नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया की प्रमंडल स्तर पर कुल 2013498 व्यक्तियों में का टीकाकरण किया गया है जिसमें हेल्थ केयर वर्कर के रूप में 206830 व्यक्तियों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 160 376 व्यक्तियों को 18 वर्ष से 44 वर्ष के 185457  तथा 60वर्ष से अधिक 822 946 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

साथ ही पहला डोज के रूप में 1562906 व्यक्तियों को तथा दूसरा  डोज के रूप में 450592 व्यक्तियों को टीका दिया गया। 20 मई को प्रमंडल में कुल 24081 टेस्ट हुए जिसमें आरटी पीसीआर सैंपल का कलेक्शन 5142 हुआ तथा 17973 एंटीजन टेस्ट हुआ 520 ट्रूनैट, टेस्ट हुआ। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके लिए नियमित रूप से सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के माध्यम से टेस्टिंग का अनुश्रवण करने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया।

प्रमंडल स्तर पर 141 सामुदायिक रसोई सेंटर संचालित हैं जिसमें 20 मई को 38902 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया है।  पटना जिला में 46 सामुदायिक रसोई केंद्र हैं जहां 21569 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। नालंदा में 25 सामुदायिक रसोई केंद्र हैं जहां 6462 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। बक्सर में 13 रसोई केंद्र हैं जहां 1667 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। भोजपुर में 17 रसोई केंद्र संचालित हैं जहां 3872 व्यक्तियों ने भोजन किया। कैमूर में 13 रसोई केंद्र जहां 2279 व्यक्तियों ने तथा रोहतास में 27 सामुदायिक रसोई सेंटर संचालित है जहां 3053 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया है।

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को प्रखंड स्तर पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए कम्युनिटी किचन शुरू करने तथा सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही सेंटर पर कोविड मानक का पालन कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों पटना नालंदा भोजपुर बक्सर रोहतास कैमूर के जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित आयुक्त कार्यालय से क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी आयुक्त के सचिव उपनिदेशक खाद्य सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।