Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

फार्मा क्लस्टर और एमएसएमई को सरकार से मिलेंगे 500 करोड़ रुपये


नई दिल्ली, । सरकार ने देशभर में मौजूदा फार्मा क्लस्टर और एमएसएमई सेक्टर के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इससे कंपनियों को उत्पादकता और स्थायित्व को मजबूती देने में मदद मिलेगी। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्युटिकल्स विभाग ने फार्मास्युटिकल्स उद्योग की मजबूती (एसपीआइ) योजना के तहत शुक्रवार को दिशानिर्देश जारी किए ।

इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इस योजना से सरकार देशभर में मौजूदा फार्मा क्लस्टर्स व एमएसएमई उद्योग को उत्पादकता, गुणवत्ता व स्थायित्व में सुधार के लिए जरूरी मदद उपलब्ध कराएगी। इसके तहत उन्हें विभिन्न सुविधाओं के निर्माण के लिए रकम मुहैया कराई जाएगी।