तरनतारन, पंजाब के तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन में रविवार को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) के सदस्य निरक्षण करने पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पंजाब के तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में शनिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ, जिसे पुलिस ने रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमला बताया। यह भी कहा कि उन्होंने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। राकेट लांचर अटैक के बाद थाना के एसएचओ प्रकाश सिंह का तबादला कर दिया गया है।
शुक्रवार को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुआ था हमला
आतंकी हमले के अलर्ट के बीच तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने पर शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) से हमला किया गया था। यह सात महीने में दूसरा आरपीजी अटैक है। जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय एसएचओ समेत आठ से दस पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि थाने से सटे सांझ केंद्र की इमारत की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने हमले की जिम्मेदारी ली
इससे पहले 10 दिसंबर को दिन में तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि जांच में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने हमले की जिम्मेदारी ली। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा, ‘पुलिस सुविधा केंद्र में एक आरपीजी मारा गया है। यूएपीए के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।’ उन्होंने कहा,’फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी कमजोर बिंदुओं को जोड़ रहे हैं।’
आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं: डीजीपी
गौरव यादव ने आगे बताया, ‘हम एसएफजे के दावे की जांच करेंगे। हम सभी कोणों और सिद्धांतों की जांच करेंगे। पाकिस्तान में हैंडलर और ऑपरेटर, वे तत्व जो यूरोप, उत्तरी अमेरिका में संपर्क में हैं और उनके लिंक की जांच की जा रही है ताकि वास्तविक अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। डीजीपी ने कहा, ‘हम पंजाब के लोगों, पुलिस थानों और सभी प्रतिष्ठानों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’
उन्होंने आम लोगों से भी डरने की अपील नहीं की और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। डीजीपी ने कहा, ‘हम पंजाब के लोगों, पुलिस थानों और सभी प्रतिष्ठानों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’