Post Views:
858
- चंडीगढ़ः फरीदकोट की अदालत में आज बहबलकलां मामले पर अहम सुनवाई की जाएगी। बहबलकलां गोलीकांड पर आज आरोप तय होने पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। आपको यहां बता दें कि अक्तूबर 2015 में यह मामले सामने आया था। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में 2 नौजवानों की जान चली गई थी।
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते सुखपाल खैहरा के बेटे महताब खैहरा ने कहा कि उन के पिता को राजनीतिक कारणों करके गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब उनके पिता विरोधी पक्ष के नेता थे तो उन्होंने एक बड़े मंत्री पर कार्यवाही करवाई थी और उसका इस्तीफा दिलवाया था। महताब खैहरा ने कहा कि इसी के चलते ही उनके पिता ऊपर यह कार्यवाही की गई है।