News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बहराइच में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव, चार गिरफ्ता


बहराइच,  नगर कोतवाली इलाके के वशीरगंज चौकी क्षेत्र के गुदड़ी चौराहा स्थित रामसरन मंदिर के पास दो समुदायों के बच्चों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज ने कड़ी मशक्कत कर पथराव कर रहे लोगों को मौके से भगाया। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर ने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि, मौके पर अभी भी पुलिस बल तैनात है।

रविवार की देर शाम मंदिर के पास कुछ बच्चों का खेलने के दौरान आपस में विवाद हो गया। बच्चों की कहासुनी और मारपीट की घटना की जानकारी जब परिवारजन को हुई तो वे आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। पथराव के दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई। गश्त पर निकले वशीरगंज चौकी प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके की नजाकत भांप कर पथराव करने वालों को दौड़ा लिया। जानकारी मिलते ही कोतवाल राजेश कुमार भी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। कोतवाल ने बताया कि चार लोगों पर कार्रवाई की गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।