Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर शिवसेना का केंद्र पर निशाना


  • मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना (Saamana) में केंद्र की मोदी सरकार को कश्मीर (Kashmir) और बांग्लादेश में हिंदुओ के साथ हुई घटनाओं को लेकर जमकर निशाना साधा गया है. सामना में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी ‘हिंदू खतरे में’ हैं इस तरह का दुष्प्रचार बीजेपी की चुनावी रैलियों में हुआ. इसके बावजूद वहां के हिंदू मतदाताओं ने आखिरकार ममता बनर्जी को जितवाया. ये हम इस तरह से क्यों गिर गए? यह सवाल नव हिंदुत्ववादियों को खुद से ही पूछना चाहिए.’

वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम

सामना के मुताबिक बीजेपी, वोटों के लिए हिंदुत्व की धूल उड़ाती है. चुनावों के दौरान इसीलिए जमकर, हिंदू-मुसलमान का खेल खेला जाता है. इससे तनाव पैदा करके वोट हासिल किए जाते हैं लेकिन इस खेल से अब हिंदू भी थक गया है. शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ दिया, ऐसा कहने वाले लोगों ने जब सत्ता हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी से निकाह किया उसे भी भुलाया नहीं जा सकता है.