- कंपनी के प्रमोटर एफपीओ के जरिए अपनी प्रमोटर अपनी कम से कम 9 फीसदी कम करन चाहते है. प्रमोटर्स के पास अभी कुल 98.90 फीसदी हिस्सेदारी है.
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रुचि सोया कंपनी की तरफ से इस महीने की 12 जून को सेबी के पास FPO का मसौदा जमा कराया गया था. सेबी की तरफ से एफपीओ को मंजूरी दे दी गई है. अगले हफ्ते तक रुचि सोया का 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ लॉन्च हो सकता है. रुचि सोया का फॉलो ऑन पब्लिक इश्यू के जरिए शेयर बेचा जाएगा.
कंपनी की ओरसे 4,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक प्रस्ताव सेबी के पास मंजूरी के लिए दिया था. सेबी के नियम के तहत सूचीबद्ध कंपनी का कम से कम 25% बाजार में होना चाहिए. इस FPO से हासिल आधे से ज्यादा पैसे का इस्तेमाल कंपनी का उधार घटाने में किया जाएगा.
रुचि सोया को पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में दिवाला संहिता के तहत ऋण समाधान प्रक्रिया के जरिए 4,350 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था. कंपनी तेल मिल, फूड ऑयल प्रोसेसिंग और सोया प्रोडक्ट्स आदि का कारेाबार करती है. महाकोष, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला कंपनी के टॉप ब्रांड हैं.