News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बिलकिस बानो के लिए राहुल गांधी ने की न्याय की मांग, सरकार पर बोला हमला


नई दिल्ली, । बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई के विरोध बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोषियों की रिहाई को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने बिलकिस बानो के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ नारा देने वाले ही बलात्कारियों को बचा रहे हैं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ जैसे खोखले नारे देने वाले, बलात्कारियों को बचा रहे हैं। आज सवाल देश की महिलाओं के सम्मान और हक का है।’

केंद्र और गुजरात सरकार को नोटिस

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में गुजरात सरकार का आदेश रद करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र और गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अब दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि क्या गुजरात सरकार के नियमों के तहत दोषी छूट के हकदार हैं या नहीं? हमें यह देखना होगा कि क्या छूट देते समय इस पर ध्यान दिया गया था।’

15 अगस्त को रिहा हुए 11 दोषी

बता दें कि गुजरात सरकार ने 15 अगस्त को बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को रिहा कर दिया है। सभी दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे थे। गौरतलब है कि मुंबई में सीबीआइ की एक विशेष अदालत ने 11 दोषियों को 21 जनवरी 2008 को सामूहिक दुष्कर्म और बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बंबई हाईकोर्ट में भी सजा को बरकरार रखा था। दोषियों में से एक राधेश्याम ने सजा माफी के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी।