- नई दिल्ली, उत्तर भारत में अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय भी नहीं हुआ, लेकिन बिहार के कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा, तो वहीं दूसरी ओर नालंदा, मोतिहारी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, छपरा के कई इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। गंगा के अलावा गंडक नदी भी उफान पर है, जिस वजह से सुगौली के आसपास के इलाके पानी में डूब गए। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने इस पर चिंता जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद का आह्वान किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है। मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटाएं। उन्होंने आगे लिखा कि हमारा हर कदम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, कोरोना के मुश्किल हालात में भी राहुल के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता तक राहत सामग्रियां पहुंचाई थीं।