पटना

बिहार में स्नातक पास बेटियों को मिलेंगे 4.94 अरब रुपये


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में स्नातक पास होने वाली बेटियों को 4 अरब 94 करोड़ 23 लाख 19 हजार 500 रुपये मिलेंगे। यह राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक पास बेटियों को पहले प्रति छात्रा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती थी, जो अब बढ़ कर प्रति छात्रा 50 हजार रुपये हो गयी है।

हालांकि, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने हेतु 200 करोड़ रुपये का योजना उद्व्यय एवं बजटीय उपबंध एवं द्वितीय अनुपूरक आगणन के माध्यम से 4 अरब 33 करोड़ 50 लाख रुपये का अतिरिक्त उपबंध किया गया है। इस प्रकार कुल उपबंध 6 अरब 33 करोड़ 50 लाख रुपये उपलब्ध है। उपलब्ध बजट उपबंध के आलोक में 96 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत एवं विमुक्त की जा चुकी है। अवशेष राशि 5 अरब 37 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृत एवं 4 अरब 94 करोड़ 23 लाख 19 हजार 500 रुपये विमुक्त किया गया है।

लाभुकों के बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जायेगी। इसके कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा निदेशालय की होगी। राशि की निकासी आवंटन आदेश निर्गत होने के बाद की जायेगी। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा राज्य सरकार के अंकेक्षण (वित्त) विभाग को यह अधिकार होगा कि वे इस अनुदान राशि का लेखा अंकेक्षण करें। इसके लिए सम्पूर्ण राशि का लेखा-जोखा अलग से रखा जायेगा। इस राशि का विचलन अन्य मदों में नहीं होगा।