आधिकारिक सूचना के अनुसार, क्लर्क पदों पर आवेदन करने वाले पुरुषों की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं महिला कैटेगिरी के उम्मीदवारों को इस पद के लिए 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले पुरुषों की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं महिला के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसी तरह कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु भी यही मांगी गई है। इसके अलावा, चपरासी के पद पर आवेदन करने वाले मेल उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं फीमेल कैटेगिरी में यह उम्र 18 से 40 साल मांगी गई है।
वैंकेसी डिटेल्स
क्लर्क: 3325
स्टेनोग्राफर: 1562
कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर: 1132
चपरासी: 1673
ये देनी होगी फीस
क्लर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर-कम-डिपॉजिट राइटर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी / ईबीसी के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी की पोस्ट पर आवेदन करने उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, चपरासी पद पर आवेदन करने के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी / ईबीसी को 600 रुपये देना होगा। वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये देना होगा। इसके अलावा, भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।