Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व राज्य मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल समाजवादी पार्टी में हुए शामिल


  • यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बांदा के बीजेपी से निष्कासित पूर्व राज्य मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बांदा के बीजेपी से निष्कासित पूर्व राज्य मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. जिला पंचायत सदस्य का बीजेपी से टिकट ना मिलने पर शिवशंकर सिंह पटेल ने पत्नी को निर्विरोध चुनाव लड़ाया था.

समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
इसी के बाद पार्टी विरोधी कार्य करने पर बीजेपी ने शिवशंकर सिंह पटेल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब इसी पूरे घटनाक्रम के बाद आज लखनऊ में शिवशंकर सिंह पटेल ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.