- मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो काफी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता माधुरी जायसवाल कोविड वैक्सीनेशन केंद्र में अपना जन्मदिन मना रही हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना की जा रही है.
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो काफी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता माधुरी जायसवाल कोविड वैक्सीनेशन केंद्र में अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद हैं और माधुरी जायसवाल ने केक भी काटा. हालांकि इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया.
साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि केक काटते वक्त माधुरी जायसवाल और कुछ अन्य लोगों ने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखा था. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.