News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने नहीं कहे अपशब्द दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में दी जानकारी


नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में एक याचिका के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) फाइल करते हुए अदालत को बताया कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई हेट स्पीच नहीं दी है।

बता दें कि अदालत बम बम महाराज नौहटिया द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पर एफआईआर दर्ज करने की अपील की गई थी।

इस याचिका में पहलवानों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बृजभूषण पर गलत इलजाम लगाए हैं और उनके खिलाफ हेट स्पीच भी दी है। इसके लिए शिकायतकर्ता ने वीडियो भी सबूत के रूप में दिया था।

इसी वीडियो को आधार बनाकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि कहीं भी इसमें पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ नारेबाजी या हेट स्पीच करते नहीं दिख रहे, इसलिए कोर्ट इस आवेदन को खारिज कर दे।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है। इस मामले पर 25 मई को अदालत ने कोर्ट से एटीआर मांगा था जिसे आज पुलिस ने जमा किया।