Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

बोले CM योगी- ‘कोरोना अभी भी हमारे आसपास, जरूरी न हो तो नहीं निकलें घरों से बाहर’


  •  कोरोना के मामले कम होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश में अनलॉक का ऐलान कर दिया है. हालांकि पूरे राज्य में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. मालूम हो कि राज्य के अन्य जिलों में पहले ही लॉकडाउन में ढील दे दी गई थी और मंगलवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) की पाबंदी हटा दी गई है. इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है, लेकिन कोई भी ढिलाई इसे फिर से बढ़ा सकती है.

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए. इसके साथ-साथ लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए.’ उन्होंने पुलिस को एक्टिव रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कहीं भी कोई सभा न हो. योगी ने ये निर्देश टीम-9 के साथ बैठक में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए. उन्होंने कहा कि अभी सभी जिलों में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है.