Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

ब्रिटेन के कई हिस्‍सों में लाकडाउन,


वाशिंगटन, दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं। खासकर यूरोपीय देशों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ब्रिटेन के साथ ही फ्रांस में भी कोरोना की नई लहर नजर आ रही है। फ्रांस (France) में शनिवार को एक दिन में कोरोना के रिकार्ड एक लाख चार हजार 6 सौ ग्यारह नए मामले पाए गए। वहीं ब्रिटेन में क्रिसमस को देखते हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े नहीं बताए जा रहे हैं लेकिन शुक्रवार को 122,186 केस दर्ज किए गए थे। हालात को काबू में करने के लिए बोरिस जानसन की सरकार ने देश के कई हिस्‍सों में पाबंदियां सख्‍त कर दी हैं।

वेल्स में सख्‍त पाबंदिया

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में रविवार से नए सख्त प्रतिबंध लागू हो गए हैं। वेल्स में रविवार से नाइटक्लब बंद हो जाएंगे और पब, रेस्तरां और सिनेमाघरों में अधिकतम छह लोगों को मिलने की अनुमति होगी। इनडोर आयोजनों में अधिकतम 30 लोगों को अनुमति दी जाएगी जबकि बाहरी आयोजनों में यह सीमा 50 लोगों की रखी गई है।