- पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) ने कहा कि भारत में दो और समुद्र तटों (Beaches) को ब्लू फ्लैग (Blue Flag) सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। जोकि एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण (international environmental) स्तर का टैग है, जिससे देश (India) में ऐसे समुद्र तटों की कुल संख्या 10 हो गई है। मंत्रालय (Ministry) ने कहा कि इस साल सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले दो समुद्र तट तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोवलम और पुडुचेरी (Puducherry) में ईडन (Eden) हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट देने वाले फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (Foundation for Environment Education), डेनमार्क (Denmark) ने 8 नामित समुद्र तटों शिवराजपुर-गुजरात, घोघला-दीव, कासरकोड और पदुबिद्री-कर्नाटक, कप्पड-केरल, रुशिकोंडा- आंध्र के लिए भी एक बार फिर से सर्टिफिकेशन दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि गोल्डन-ओडिशा और राधानगर- अंडमान और निकोबार को बीते वर्ष 2020 में ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था। इन 8 समुद्र तटों को 6 अक्टूबर 2020 को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला है।